उत्तराखण्ड का काला दिन रामपुर तिराहा कांड 2 अक्तूबर:
उत्तराखंड -दो अक्टूबर मुजफ्फरनगर नगर गोली कांड में शहीद आंदोलन कारी को शत् शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि। रामपुर तिराहा फायरिंग मामला 2 अक्टूबर, 1994 की रात को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामपुर तिराहा में निहत्थे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से संबंधित है। इस भयावह घटना को सहने वाले तमाम लोग व उनके परिवारजन आज भी याद करके दहल व सहम जाते हैं। सन 1994मे दो अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं व गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों ने दिल्ली जंतर-मंतर में उत्तराखंड प्रथक राज्य के लिए मांग की।
लेकिन सन 1994 मे यूपी तत्कालीन सरकार के शासन प्रशासन ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को एक अक्टूबर की रात में ही रामपुर तिराहा में रोकर बसों के शीशे तोड़कर बिना बताए पुलिस के द्वारा व शादी वर्दी के लोगों के द्वारा लाठी चार्ज व फायरिंग व पत्थर बाजी करके महिलाओ के साथ अभद्रता व्यवहार व फायरिंग करके बसों को रोकर हजारों की संख्या जा रहे आन्दोलन कारियों को रोक दिया।
यहां तक पुलिस के द्वारा फायरिंग में 7लोग शहीद भी हुए। तत्कालीन यूपी सरकार ने उत्तराखंड प्रथक राज्य के आंदोलन कारी लोगों के लिए जो किया व आज भी दर्दनाक है।
मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के बाद उतराखड के कुमाऊं व गढ़वाल के लोगों में और जोश आया , उसके बाद आन्दोलन कारियों ने दिल्ली जंतर-मंतर में लंबे समय तक अड्डा बनाकर कभी धरना प्रदर्शन कभी आमरण अनशन करके लगातार संघर्ष करके तत्कालीन सरकार को उत्तराखंड प्रथक राज्य की मांग की।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने उत्तराखंड प्रथक राज्य का विधेयक पास करके देश के 27 वें राज्य के नाम से उत्तराचंल राज्य का निर्माण किया। 9नवंबर सन 2000मे यूपी से अलग राज्य उत्तराखंड के नाम से स्थापना हुई।जो सन 2006तक उत्तराचंल के नाम से चला बाद में सन2007मे नाम बदलकर उत्तराखंड रखा गया।
2अक्टूबर 1994, रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर)
* श्री सतेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम हरीपुर, सेलाकुई, देहरादून, (सुपुत्र श्री जोध सिंह चौहान )
* श्री गिरीश भद्री, ग्राम अजबपुर खुर्द, देहरादून (सुपुत्र श्री वाचस्पति भद्री)
* श्री रविन्द्र सिंह रावत, बी- 20 नेहरू कलोनी, देहरादून (सुपुत्र श्री कुन्दन सिंह रावत )
* श्री राजेश लखेड़ा, अजबपुरकलां, देहरादून (सुपुत्र श्री दर्शन सिंह लखेड़ा)
* सूर्यप्रकाश थपलियाल, सूर्यग्राम चौदह बीघा, मुनी की रेती, ऋषिकेश, (सुपुत्र श्री चिंतामणी थपलियाल )
* राजेश नेगी, देहरादून 3 अक्टूबर 1994, देहरादून
* अमर शहीद श्री दीपक वालिया ग्राम बद्रीपुर, देहरादून, (सुपुत्र श्री ओम प्रकाश वालिया)
* श्री राजेश रावत, चंदर रोड़, देहरादून (सुपुत्र श्रीमती आनन्दी देवी)
* श्री बलवंत सिंह जगवाण, देहरादून 26. श्री जयानंद बहुगुणा, देहरादून।
Comments
Post a Comment